जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir ) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों की तलाश जारी है।इसे लेकर बायसरन (Baisaran ) और उसके आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां भी आतंकी छिपे हो सकते हैं वहां इंडियन आर्मी,जम्मू-कश्मीर पुलिस,सीआरपीएफ समेत बाकी सुरक्षा बल दबिश दे रहे हैं। अनंतनाग में भी सर्च अभियान जारी है। वहीं पहलगाम (Pahalgam) में भी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। वनइंडिया ने ग्राउंड से मौके का जायजा लिया।
#Pahalgamterrorattack #Indianarmy #pakistan #BandiporaEncounter
#PahalgamAttack #LashkarcommanderAltafLalli #JammuKashmirattack
#PahlgamAttack #pmmodi #amitshah #IndusWatersTreaty #Pahalgamnews
#PahalgamTerrorAttack
~CO.360~HT.408~ED.103~GR.124~